जिंदगी की जंग हारे शाहीर शेख के पिता: गंभीर हालत के बाद हुआ निधन
जानेमाने वेब शो पवित्र रिश्ता 2 के अभिनेता शाहीर शेख पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है.
अभिनेता शाहीर शेख के पिता शाहनवाज शेख का इंतकाल हो गया है। हाल ही में शाहनवाज शेख कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.
संक्रमण तेज बढ़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिसके चलते शाहीर शेख के पिता को वैंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन अब शाहनवाज शेख जिंदगी की जंग हार गए हैं.
शाहीर शेख के पिता के इंतकाल की जानकारी टीवी अभिनेता अली गोनी ने दी है.
अली गोनी ने सोशल मीडिया के जरिए शाहीर शेख के पिता के इंतकाल के लिए शोक जताया है.
अली गोनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन, अल्लाह अंकल की रूह को शांति दे.
भाई शाहीर शेख मजबूत रहो।' सोशल मीडिया पर अली गोनी का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
मोहोम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News